रविवार, 19 जुलाई 2015

अखिल भारतीय क्षत्रिय धर्म संरक्षण, शोध एवम् समन्वय संस्थान के अलमबरदार- जयसिंह


इन्दौर ठिकाणे के कुँवर जयसिंह पंवार, 29 जून 2015 को पिछौर-शिवपुरी (म.प्र.) के एक  होटल में मृत मिलेमृदुभाषी और मिलनसार जयसिंह का इन्दौर में स्वयं का ट्रेक्टर- बियरिंग- सप्लाई का प्रतिष्ठित व्यवसाय है जिसे, ‘पंवार- मार्केटिंग’ नामक निजी कार्यालय से संचालित करते थे। वे पिछले दिवस कारोबार के सिलसिले में  ही पिछौर गये थे सूत्र बतलाते हैं, कि वे हाई ब्लड प्रेशर के साथ-साथ डायविटिज के भी मरीज रहे
2008 के इन्दौर में-अखिल भारतीय क्षत्रिय धर्म संरक्षण, शोध एवम् समन्वय संस्थान के राष्ट्रीय अधिवेशन में जयसिंह जी (तत्कालीन प्रदेश महामंत्री) की सक्रिय भूमिका को सदैव याद रखा जावेगा। पूर्व प्रदेशाध्यक्ष ठा.रघुबीरसिंह पंवार के निधन के बाद कुँवर जयसिंह ने संस्थान के प्रादेशिक- दायित्वों को भली-भांति सम्भाला और मृत्युपर्यंत संस्थान के अलमबरदार (ध्वजवाहक) बने रहे

क्षात्र-समरसता के प्रतीक कुँवर जयसिंह के आकस्मिक निधन से स्वजन-परिजन, समाज और संस्थान सभी हतप्रभ हैं, दुखी हैं- कुँवर जयसिंह का देहावसान, संस्थान के लिए एक अपूर्णनीय क्षति है। संस्थान के वरिष्ठ पदाधिकारियों—सर्वश्री ठा.वंशगोपाल सिंह सिसोदिया (कानपुर-उ.प्र.) राष्ट्रीय अध्यक्ष, ठा.जितेन्द्र कुमार सिंह (हाजीपुर-बिहार), श्रीमति लीला पंवार (इन्दौर-म.प्र.), ठा.सुरेश सिंह गौतम (भोपाल), ठा.सूरज सिंह भाटी(जबलपुर), कुँवर नरेंद्र सिंह पंवार (रतलाम), ठा.गणेश सिंह कुशवाहा (देवास), नर सिंह परदेशी (जलगाँव-महाराष्ट्र), ठा.शम्भू सिंह पंवार (होशंगाबाद) के मोबाईल संवेदना-संदेशों को संकलित करते हुए परम- पिता से प्रार्थना है कि अनुज जयसिंह की दिवंगत आत्मा को चिरशांति और शोकाकुल परिवार को यह गहन दुःख वहन करने की सामर्थ्य प्रदान करे
सुरेन्द्र सिंह पंवार
राष्ट्रीय महासचिव,
अखिल भारतीय क्षत्रिय धर्म संरक्षण,शोध एवम् समन्वय संस्थान
201,शास्त्री नगर गढ़ा जबलपुर (म.प्र.)

0 comments :

एक टिप्पणी भेजें

Your Comments