सोमवार, 28 अप्रैल 2014

सूर्य-यश के बारे में

सूर्य-यश की वेब-साईट गूगल के ब्लॉगर सेवा के माध्यम से निर्मित की गयी है। इस वेब-साईट का वेब-एड्रेस इस प्रकार है: www.suryayash.blogspot.in इस वेब-एड्रेस को अपने वेब ब्राउज़र (internet explorer, mozilla firefox, google chrome अथवा opera)  द्वारा अथवा मोबाइल फ़ोन या टैबलेट के माध्यम से खोला जा सकता है।

सूर्य-यश की वेबसाइट खुलने पर उसका पीला लोगो "सूर्य-यश" नाम के साथ नज़र आएगा। इसके साथ ही मेनू-बार 6 टैब्स के साथ दिखाई पड़ेगा। इन टैब्स का उल्लेख विस्तार में हम बाद मे करेँगे।



मेनू-बार के ठीक नीचे फोटो स्लाइडर है जिसमें ५ फ़ोटो  बारी-बारी से नज़र आएंगी। यह "मुख-पृष्ठ" है, इस पर लेखक द्वारा प्रेषित लेख स्लाइडर के निचे क्रम-अनुसार सूचीबद्ध हैं। नवीनतम लेख सबसे ऊपर, उसके बाद उससे पुराना लेख, इस प्रकार ज़ाहिर होगा। पुराने लेख पढ़ने के लिये पृष्ठ के अंत में "Older Posts" पर क्लिक करना होगा। स्लाइडर की दाहिने ओर "Popular Posts" के अंतर्गत वेबसाइट के सबसे ज़्यादा पढ़े जाने वाले लेख प्रतीत होँगे। "Popular Posts" के ठीक बगल में "Blog Archives" पर क्लिक कर के कालक्रम के अनुसार लेख देखे एवं पढ़े जा सकते हैं।
पृष्ठ के दाहिने निचले ओर "Join this site" पर क्लिक कर के एवं एक आसान सा फ़ॉर्म भर के पाठक सूर्य-यश से जुड़ सकते हैं। इसके अन्य फ़ायदे भी हैं, जब कभी भी कोई नया लेख वेबसाइट पर लिखा जाएगा वो सीधा आपके ईमेल बॉक्स में पहुँच जाएगा। अगर आप Facebook से जुड़े हैं तो पृष्ठ के निचले कोने में "Like" बटन पर क्लिक करें एवं हमारी साईट को शेयर करें।


मेनू-बार में दूसरा टैब "अतिथि लेख" का है। अगर आप लिखने में रुचि रखते हैं एवं चाहते हैं आपके लेख सूर्य-यश में प्रकाशित हों तो वे लेख हिंदी में टाइप कर के हम तक पहुँचाए ईमेल के माध्यम से pawarss2506@gmail.com पर। वे प्रकाशित होंगे अतिथि लेख के टैब में। 

"फोटो गैलरी" में समाज की नयी एवँ पुरानी घटनाओं को फ़ोटोज़ के माध्यम से दर्शाया गया है। "नाम-धाम-सूचक-पुस्तक" में हमसे जुड़े हुए लोगों के सम्पर्क विवरण हैँ। नया विवरण जोड़ने अथवा त्रुटी सुधार करने के लिए हमसे सम्पर्क करें।

"हमसे संपर्क करें" टैब के माध्यम से आप अपना सन्देश हम तक पहुँचा सकते हैं। अगर आपको हमारा प्रयास पसंद आया अथवा किसी सुधार की आवश्यकता है तो ज़रूर हम तक अपना मत पहुँचाएं।

अंतिम टैब "हमारे बारे में" में हमारी सारी टोली का उल्लेख है, ये वे लोग हैं जिनके बिना ये प्रयास केवल कल्पना में ही संभव हो पाता। 

एक बार फिरसे आपसे अनुरोध है सूर्य-यश को सराहें, अपने आपको रजिस्टर करें (Join this site के माध्यम से) एवँ अपने लेख हम तक पहुँचाएं ।

धन्यवाद ।
लेखक: ऋषि पवार, लखनऊ
संपादक: सुरेन्द्र सिंह पवार