मंगलवार, 28 जनवरी 2014

कहते हैं हमारे धर्मग्रन्थ

भोपाल के इंजीनियर जी.एस.अरोरा का सद्यः प्रकाशित "धर्मग्रन्थ " हिंदी गद्य साहित्य में डायरी नुमा विधा का अनूठा प्रयोग है। इसका फॉर्मेट बिल्कुल वही है, जो उनके पूर्व प्रकाशित-प्रशंसित "माँ ", "बेटी", "रिश्ते " नामक  संकलनों  का रहा। अरोरा जी को जो भी, जहाँ भी अच्छा पढ़ने को मिलता है-धार्मिक/साहित्यिक पुस्तकों में, दोस्तों से प्राप्त संदेशों में, समाचार-पत्रों /पत्रिकाओं में, उसे वे एकत्रित कर लेते हैं। तदुपरांत सुव्यवस्थित पुस्तकाकार में सँजोकर निःशुल्क वितरण करते हैं। श्रम, समय और पेन्शन का ऎसा उपयोग मानवता की सच्ची सेवा है।
धर्मग्रन्थ में जहाँ गीता, कुरान, बाइबिल और गुरुग्रंथसाहिब की जीवनोपयोगी सूक्तियां हैं, वहीं भारतीय आदर्श संतों एवं विचारकों के सद्विचार भी हैं-जो हमें अन्दर तक झकझोरते हैं, उव्देलित करते हैं और जिंदादिली से जीने के लिए प्रेरित करते हैं। ऐसे ही कुछ संकलित-सुविचार:
<>जीवन निरंतर चलते रहने का नाम है। चलो, लड़खड़ाओ, गिरो, उठो और फिर चल दो।
<>यदि आप कोई बड़ा काम नहीं कर सकते तो छोटे-छोटे कामों को इस प्रकार करो कि उनका तरीका बड़ा (महान) हो।
<>अपमान और कड़वी दवा निगल जाने के लिए होती है। मुँह में रखकर चूसने के लिए नहीं होती।
<>हँसते खिलखिलाते हुए अगर आप सुबह का स्वागत करते हैं तो पूरा दिन आपका ही होता है।
<>शब्दों में पंख होना ही काफी नहीं होता, उड़ने की इच्छाशक्ति भी होना चाहिए

बीच बीच में-"मानो या न मानो" शीर्षक से कुछ ऐसे सत्य और तथ्य भी है जिन्हें हम-रोजमर्रा की जिन्दगी में आधे-अधूरे मन से स्वीकारते हैं। प्रस्तुतकर्ता का प्रयास महज तथ्यों को थोपना नहीं, बल्कि हमारे मन की कई उलझी गुत्थियों को सुलझाना भी है।
और अंत में, श्री अरोरा जी के स्वर से स्वर मिलाते हुए अपनी बात समाप्त करते हैं- 'मित्रो! इस अंक को पढने में आपको शायद ज्यादा रुचि न हो, परन्तु यही हमारी संस्कृति है, यही हमारी धरोहर है। इसलिए जब भी आपको समय मिले, स्वयं एवं बच्चों को अवश्य पढ़ाएं। क्योंकि ऐसे अंक बहुत कम ही पढने को मिलेंगे।'
अरोराजी से +919826043437 पर सम्पर्क किया जा सकता है।

ई -मेल पर ठा.विजयसिंह सोलंकी ने भेजा यह प्रसंग
एक हसीन लड़की एक राजा के दरबार में डांस कर रही थी। (राजा बहुत ही बदसूरत था) निवेदन के बाद, लड़की ने एक सवाल की इजाजत तलब की।
राजा ने कहा-'पूछो।'
लड़की-'जब खुदा हुस्न तक्शिम कर रहा था तब आप कहाँ थे।'
राजा ने गुस्सा नहीं किया, मुस्कराते हुए कहा-'जब तुम हुस्न की लाइन में खड़ी हुस्न ले रही थी तो मैं किस्मत की लाइन में किस्मत ले रहा था। और देखिये, आज तुम जैसी हुस्न वालियाँ मेरी गुलाम हैं।'
इसलिए एक शायर कहता है -

गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनायें !!!