शुक्रवार, 6 मार्च 2015

सरकार की पहल: LPG सब्सिडी

सरकार द्वारा निर्धारित आधार कार्ड को एलपीजी कनेक्शन से जोड़ने की समय सीमा २८ फ़रवरी को समाप्त हो चुकी है  सरकारी आंकड़ों को माने तो ८० फ़ीसदी एलपीजी धारकों ने इस पहल योजना के तहत अपना रजिस्ट्रेशन करा लिया
अब आगे क्या? हम ग्राहकों को कैसे पता चले कि सब्सिडी बैंक अकाउंट में जमा हुई है या नहीं?
एक तरीका तो है कि बैंक के स्टेटमेंट से चेक करें इसके अलावा sms द्वारा भी ग्राहकों को सूचित किया जाता है
किन्तु क्या आपको पता है कि एक वेबसाइट में रजिस्ट्रेशन करा के आप आपके द्वारा मुहैय्या किये एलपीजी सिलिंडर का पूरे दो साल का इतिहास देख सकते हैं इसके अलावा इस वेबसाइट पर सिलिंडर बुकिंग, पिछले सिलिंडर के भुगतान संबंद्धि, सब्सिडी के भुगतान की स्थिति आदि की जानकारी भी उपलब्ध है

१. ऑनलाइन अकाउंट बनाने के लिए पहले एलपीजी कम्पनी में कागज़ी कार्यवाही संपूर्ण होनी चाहिए
२. सबसे पहले http://www.mylpg.in/ वेबसाइट पर जाइए अगर आपको अपनी एलपीजी id मालूम है तो उसे दिए हुए स्थान पर अंकित करें

३. अन्यथा अपने एलपीजी डिस्ट्रीब्यूटर (Bharatgas, HP या Indane) के सिलिंडर पर क्लिक करें
४. इसके पश्चात अपने डिस्ट्रीब्यूटर को दिए गए लिस्ट से सेलेक्ट करें, अपना Consumer No (जो आपकी सिलिंडर रिसीप्ट अन्यथा सिलिंडर पुस्तिका में उपलब्ध होगा) डालकर Proceed पर क्लिक करें
५. अब आपको अपना LPG ID ज्ञात हो जाएगा जिसे पुनः http://www.mylpg.in/ साईट पर रिक्त खानों में अंकित करें तथा Submit पर क्लिक करें
६. नए प्रस्तुत पेज पर New User Registration पर क्लिक कर के अपनी सही-सही जानकारी (email id, मोबाइल नंबर आदि) भरें
७. तत्पश्चात रजिस्टर्ड email id पर एक verification मेल आएगा उसमे दिए हुए लिंक पर क्लिक कर के आपका अकाउंट रजिस्टर हो जाएगा
८. दिए हुए email id एवं पासवर्ड से अपने एलपीजी विक्रेता की साईट (दिए हुए चित्र को देखें) पर लॉग इन करें
९. लॉग इन करने पर आपको कई जानकारी एवं सुविधा मिलेगी पेज की बायीं तरफ Subsidy transferred पर क्लिक कर के भुगतान की जा चुकी सब्सिडी की स्थिति ज्ञात हो सकेगी
सरकार की इस पहल का लाभ उठायें  

0 comments :

एक टिप्पणी भेजें

Your Comments